PM मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर DCP काशी जोन ने की राजघाट पर नाविकों के साथ बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। आगामी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित राजघाट पर सभी घाटों के नाविकों के साथ पुलिस उपायुक्त काशी जोन की अध्यक्षता में बैठक की गई।
इस बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी काशी जोन व नाविक उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान नाविकों को सुरक्षा के दृष्टि से ये निर्देश दिये गये-
गोष्ठी में उपस्थित सभी नाविकों को बताया गया, कि नगर निगम द्वारा निर्धारित क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगों को बैठाये और अपने-अपने नाव पर नाव की निर्धारित क्षमता का बोर्ड लगाए। नाव पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध रखे। (जैसे- लाईफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर आदि ) कोई भी नाविक नशे की हालत में न रहें और न ही नशे का कोई सामान अपने पास रखेगा।
सभी नाविक अपना-अपना पहचान पत्र साथ में रखेगें।
सभी नाविक आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सद्व्यवहार करेगें। इस बैठक के दौरान मौजूद सभी नाविकों ने उक्त दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्वीकृती दी