Breaking News

SSP आवास के गेट में छिपा था बड़ा सांप सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू


इन्तिजार अहमद खान
इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के मैन गेट के  पास ही किनारे से टूटी एक शीट में एक 5 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप कहीं से आकर छिपकर बैठ गया था जिसे ड्यूटी पर तैनात संतरी सुमित कुमार एवम टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अमित कुमार ने तुरन्त ही देख लिया और वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को गेट पर सांप के दिखाई देने की सूचना दी।
डॉ आशीष ने मौके पर जाकर उस 5 फीट लम्बे सांप को कड़ी मशक्कत के साथ पकड़ लिया । डॉ आशीष ने बताया कि, आवास के अंदर से कल भी एक छोटा चेकर्ड सांप पकड़ा गया था और आज गेट पर यह दूसरे सांप का रेस्क्यू किया गया है। आवास में एरिया बड़ा और हरियाली होने के कारण ही कभी कभी सांप दिखाई दे जाते है। रेस्क्यू के बाद सांप को वन विभाग के दिशा निर्देशन में उसके प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया।
मौके पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को जानकारी देते हुए डॉ आशीष त्रिपाठी ने बयाया कि, यह एक 5 फीट लम्बा घोड़ा पछाड़ सांप था जिसका जन्तु वैज्ञानिक नाम प्त्यास म्यूकोसा है  इसमें किसी प्रकार का कोई विष ही नही पाया जाता है । उन्होंने  अपील की कि कभी भी किसी भी जहरीले सर्प (कोबरा या करैत) के काटने के बाद बिलकुल भी घबराना नही है बस हल्का सा बंध लगाकर जल्द ही जिला अस्पताल (मोतीझील) के इमरजेंसी वार्ड कमरा नम्बर 3 में जाकर एंटीवेनम ही लगवाना चाहिए । कभी भी किसी झाड़ फूंक या अंधविश्वास में रोगी का कीमती समय बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
भविष्य में इटावा बनेगा यूपी का पहला सर्पदंश मुक्त जनपद
जनपद में पिछले 8 वर्षों से सामाजिक संस्था ओशन के माध्यम से सर्पदंश जागरूकता अभियान चला रहे सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी का बड़ा सपना है कि,आने वाले भविष्य मैं जनपद इटावा उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से सर्पदंश मुक्त जनपद के नाम से जाना जाए इसी क्रम में डॉ आशीष जनपद इटावा की जनता की बहुमूल्य जान बचाने के साथ साथ अब तक हजारों वन्यजीवों को भी उनके प्राकृतवास में सुरक्षित रिलीज कर उन्हें जीवन दान दे चुके है। डॉ आशीष के जागरूकता के अथक प्रयासों के उपरान्त अब जनपद इटावा की जनता सर्पदंश से भयमुक्त हो चुकी है साथ ही संस्था ओशन द्वारा चलाए जा रहे विशेष सर्पदंश जागरूकता अभियान से प्रेरित और जागरूक होकर लोगो ने अब किसी भी प्रकार के वन्यजीवों को मारना ही छोड़ दिया है।
सर्पदंश जागरूकता अभियान और स्नेकबाइट हेल्पडेस्क से आ गया है बड़ा बदलाव
इटावा जनपद में सर्पदंश जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद से अब एक बहुत ही बड़ा बदलाव भी आ चुका है कि,अब लोग सांप काटने के बाद झाड़ फूंक न करवाकर सीधे जिला अस्पताल जाकर इलाज कराने लगे है यह एक बहुत बड़ा सामाजिक बदलाव भी है।
अब से पूरे जनपद में कहीं भी सर्पदंश होने के बाद लोग डॉ आशीष को उनके स्नेकबाइट हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर सूचना देने लगे है जिसके बाद सर्पदंश की सही पहचान कर रोगी को जल्द से जल्द तत्काल अस्पताल पहुंचने में लगातार मदद भी मिल रही है जिससे राज्य सरकार द्वारा घोषित राज्य आपदा को जनपद में कम करने में महत्वपूर्ण मदद मिलती है और हेल्पलाइन से लोगों का अमूल्य जीवन बचाने के साथ साथ सरकार का 4 लाख रुपए का बड़ा राजस्व भी बच रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close