45 वर्षीय व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगाने का किया रहस्यमय नाटक
फर्रुखाबाद शमशाबाद। पत्नी से झगड़ने के बाद शराबी पति ने पुलिस को छकाया घर पर दी गंगा में कूदकर आत्म हत्या करने की धमकी उधर सूचना पर मौके पर पहुंची शमशाबाद थाना पुलिस ने पुल के पास अधेड़ को सकुशल पाया तो सभी ने राहत की सांस ली आपको बताते चलें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी निवासी 45 वर्षीय सरवन पुत्र गिरीश चंद्र गंगवार शराब का आदी है अक्सर पीने के बाद घर में पत्नी से वाद विवाद करता था आए दिन शराबी की हरकतों से घर परिवार के लोग परेशान थे बताया गया है बुधवार को नशेड़ी नशे की हालत में जब घर पहुंचा तो पत्नी से उसका विवाद हो गया विवाद से नाराज नशेड़ी बाइक लेकर चला गया। बताते हैं नसेड़ी के जाने के बाद उस बक्त घर परिवार के लोगों में उस समय कोहराम मच गया जब नशेड़ी ने फोन से गंगा में कूदकर जान देने की परिजनों को धमकी दी कहा वह 5 मिनट के अंदर गंगा में कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है बाद में अपनी पुत्री से भी कहा पुल के निकट बाइक खड़ी है दामाद से कहना बाइक ले जाएं।उधर नसेड़ी के मुंह से इस तरह के शब्द सुनकर घर में कोहराम मच गया इसी दौरान अधेड़ के दामाद ने शमशाबाद थाना पुलिस को सूचना दी उसके ससुर की बाइक पुल के ऊपर खड़ी है संभबता उन्होंने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली गंगा में कूदकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना शमसाबाद थाना पुलिस कों दी तो पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए पुलिस मौके पर पहुंची पुल के निकट खड़ी बाइक को कब्जे में लेकर संभावनाओं के मद्देनजर गोताखोरों को बुलाकर गंगा में खोज कराई गई बताते हैं काफी प्रयासों के बावजूद भी अधेड़ का कुछ पता नहीं चला क्योंकि जिस नंबर से अधेड़ ने घर पर आत्महत्या की धमकी की सूचना दी थी बो मोबाइल बंद था बताते हैं मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब पुलिस के साथ खोजबीन की तो अधेड़ पुल के नीचे बैठा था अधेड़ को जीवित देख परिजनों तथा शमशाबाद थाना पुलिस ने राहत की सांस ली समाचार लिखे जाने तक आवश्यक कार्रवाई जारी थी