Breaking News

 वाराणसी

कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी आपके कमिश्नरेट में हो रहे यह सारे अवैध काम

गांजा चाहिए तो कैंट थाना अंतर्गत नदेसर चौकी क्षेत्र के वरुणा पुल आइए

ना कोई रोक ना कोई टोक, हर टाइम मिलेगा गांजे का भोग

कैंट थाना का करम , बिक रहा है गांजा हर दम

वाराणसी में कमिश्नरेट लागू होने के बाद अवैध मादक पदार्थों की बिक्री का बढ़ा क्रेज?

आखिर क्यों नहीं चेत रही है, वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस

वायरल विडियो कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत वरुण पुल स्थित का है

क्या कैंट थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय को नहीं है,अवैध गांजे की बिक्री की खबर।

या फिर कैंट थाना के थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय और नदेसर चौकी इंचार्ज अवैध गांजा की बिक्री करने वालों पर मेहरबान है।

या फिर इनकी ही मिलीभगत से कैंट क्षेत्र में गांजे की बिक्री तेजी से हो रही है?

सीएम योगी का प्लान फेल ,वाराणसी में बढ़ा अवैध तरीके से मादक पदार्थों की बिक्री का क्रेज।

कैंट थाना का रिहायशी इलाका माना जाता है ,वरुण पुल क्षेत्र।

किसी बुद्धिजीवी व्यक्ति द्वारा कैंट थाने के अंतर्गत बिक रहे अवैध गांजे की खोली गई पोल।

कैंट थाना के मेहरबानी बिगाड़ रहे है, नवजवानों की जवानी।

क्या नदेसर चौकी इंचार्ज टुन्नु सिंह भी गांजे की बिक्री से अनभिज्ञ है।

नदेसर चौकी इंचार्ज और कैंट थाना प्रभारी  आखिर क्यों नही करते गांजे की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही।

उच्च अधिकारियों तक खबर जाने के बाद कहते हैं ,कि होगी उच्च कार्यवाही,

कार्यवाही तो नहीं होती परंतु अवैध मादक पदार्थों के या तो रेट बढ़ जाते हैं या तो बिक्री में तेजी आ जाती है।

आखिर वाराणसी में कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद क्यों नहीं बंद हो रही है,अवैध तरीके से बिक रहे मादक पदार्थों की बिक्री।

रिपोर्ट//मोहम्मद कैफ// वाराणसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close