भारत सरकार के मंत्री डॉ. रामदास आठवले व एक्ट्रेस एवं सांसद श्रीमती शताब्दी रॉय बनर्जी के हाथों म्यूजिक वीडियो एल्बम खुशामदीद का टीचर हुआ लांच
भारत सरकार के मिनिस्टर माननीय श्री डॉक्टर रामदास आठवले जी एवं एक्ट्रेस एवं सांसद श्रीमती शताब्दी रॉय बनर्जी के हाथों से दिल्ली के अल्फा गार्डन करोल बाग में धूमधाम से म्यूजिक वीडियो एल्बम खुशामदीद का टीचर लांच हुआ। यह एल्बम अनमोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है। यह एक रोमांटिक एल्बम है। आजकल के यूथ को अच्छा लगेगा। एल्बम की शूटिंग बहुत ही खूबसूरती से हुई है। इस एल्बम में रोमांस के साथ साथ दर्शकों को बहुत ही खूबसूरत एक मैसेज भी मिलेगा।इस एल्बम में मधुर आवाज दी है बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जावेद अली एवं प्रिया भुई ने। इस एल्बम में मुख्य भूमिका निभाई है टीवी के जाने-माने एक्टर रोहन मेहरा एवं एक्ट्रेस एवं सिंगर प्रिया भुई ने। इस एलबम के डायरेक्टर है प्रवीण बारिया। यह एल्बम 4 फरवरी को एलिगेंट आई यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है, इसके प्रोड्यूसर है मदन दास। इस बेहतरीन कार्यक्रम में उपस्थित थे भारत सरकार के मंत्री आरपीआई पार्टी के फाउंडर माननीय श्री डॉक्टर रामदास आठवले जी। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस एवं सांसद श्रीमती शताब्दी रॉय बनर्जी। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर एवं प्लेबैक सिंगर अरुण बख्शी, दादासाहेब फालके आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन (मुंबई) के फाउंडर एवं चेयरमैन कल्याणजी जाना एवं नेशनल प्रेसिडेंट भैरू जैन। दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस ऑफिसर (SHO) दिनेश कुमार, दिल्ली के जाने-माने समाज सेवक एवं बिजनेसमैन अजय शर्मा एवं संजय शर्मा। इंटरनेशनल इवेंट ऑर्गेनाइजर संजय मलिक। दिल्ली के लायंस क्लब के प्रेजिडेंट एवं समाज सेवक गौरव गुप्ता, सारेगामापा के जाने-माने सिंगर फरहान साबरी, जाने-माने होटल सब की खातिर के भाई जान मोहम्मद शहजाद। इस कार्यक्रम को बहुत ही खूबसूरत से एंकरिंग किए हैं मिस चांदनी ने। इसके अलावा दिल्ली के जाने-माने गोल्ड व्यापारी विमल दादा। सुभोद सावंत, अजीत, सुरेश, प्रदीप, दया, रिंपी, स्वरूप माहिती, सुजीत, शोमा, सपन मानना, रंजीत सावंत। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यह सभी वहां पर मौजूद थे। मैं दिल से धन्यवाद करता हूं सभी मीडिया पर्सन को धन्यवाद।