Breaking News

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरी ओम वाल्मीकि की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च


इटावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने हरि ओम बाल्मिकी की हत्या के विरोध में महेरा चुंगी चौराहा से बाल्मिकी मंदिर तक कैंडल मार्च निकाल के सरकार का विरोध किया एवं तिवारी ने कहा कि हरिओम बाल्मिकी की जघन्य हत्या जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस लिए कर दी गई क्यों की वो लगातार वो राहुल गांधी जिंदाबाद करता रहा ओर हिंसक भीड़ कहती रही हम बाबा वाले हे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हुई सरकार द्वारा इन लोगों को बचाने का पुण्य प्रयास किया जा रहा है हम सरकार का विरोध करते है
तिवारी ने कल हुई लखनऊ की रैली को लेकर कहा
चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की घटना हुई है, हरियाणा के सीनियर दलित IPS अफसर ने अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर ली। अपने नोट में उन्होंने जातिगत प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। रायबरेली में दलित युवक की हत्या हुई है। इन सब घटनाओं पर भी मायावती  गरज सकती थीं। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की मगर आलोचना के तेवर समीक्षा के थे। इस से साबित है भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हे
प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित शोषित वंचित व महिलाओं पर लगातार देश में अत्याचार हो रहे हे सबसे अधिक
सरकार हर स्तर पर विभल हे
जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों का अपमान किया जा रहा हे दलित समाज का शोषण हो रहा हे
जिला महा सचिव अंबुज त्रिपाठी ने कहा शासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार अत्याचार डराने का काम किया जा रहा हे पर हम राहुल के सिपाही है डरने वाले नहीं हे
विरोध प्रदर्शन में प्रशांत तिवारी पीसीसी सदस्य वाचस्पति द्विवेदी सतीश नागर सतीश शाक्य अंबुज त्रिपाठी अनुराग करण अखिलेश पाल
दीपक मिश्रा मनोज तिवारी ब्रजेश मिश्रा मनोज तिवारी अविनाश तिवारी राम जी गुप्ता रोहित दुबे शिखर पांडे तमाम कार्यकर्ता रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close